
Exclusive: 58 के रोनित रॉय ने रचाई दूसरी शादी, बोले- पत्नी को दोबारा दुल्हन बनना था
AajTak
टीवी एक्टर रोनित रॉय ने पत्नी नीलम से बंगाली रीति-रिवाज से हुई दूसरी बार शादी की. इसमें उनके बच्चों के साथ-साथ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. क्रिसमस के दिन को कपल ने अपने वचनों को दोबारा दोहराया. अब इस बारे में रोनित रॉय ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रोनित रॉय ने अपनी पत्नी नीलम से दोबारा शादी कर ली है. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का रोल निभा चुके रोनित इसके चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर रोनित और नीलम ने दोबारा सात फेरे लेने का फैसला किया. कपल की बंगाली रीति-रिवाज से हुई इस शादी में उनके बच्चों के साथ-साथ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. क्रिसमस के दिन को कपल ने अपने वचनों को दोबारा दोहराने के लिए चुना था.
अब इस बारे में रोनित रॉय ने इंडिया टुडे से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दोबारा शादी करना चाहती थीं और किस्मत ने हमारा साथ दिया. हाल ही में कपल को एक मंदिर विरासत में मिला था और उन्हें इसी में स्पेशल पूजा करवानी थी. ऐसे में दोनों ने अपनी शादी का फैसला किया.
'ये दोबारा होना लिखा था'
रोनित रॉय ने अपनी पत्नी से दूसरी बार शादी करने को लेकर कहा, 'पहले मैंने सोचा था कि हम ये अपनी सिल्वर जुबली पर करेंगे, लेकिन नीलम ये अभि करना चाहती थीं. और मेरी बेटी जो विदेश में पढ़ रही है, अभी यहीं थी. मेरा बेटा असली साल आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाएगा. मेरी मां, जिन्हें ट्रैवल करना पसंद नहीं है, वो भई यहीं थीं. मुझे लगता है कि ये दोबारा होना लिखा था और इसीलिए सारी चीजें अपने से होती गईं. सबकुछ बहुत खूबसूरती से हो गया.'
रोनित ने कहा कि वो अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थी. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की कोई नर्वसनेस नहीं हुई. एक्टर ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे पहली बार में भी कोई नर्वसनेस नहीं थी, क्योंकि नीलम ऐसी महिला हैं, जो आपके अंदर आत्मविश्वास भरती हैं. हम पिछले 23 सालों से साथ हैं और ये हमारे लिए टाइम ट्रैवल जैसा था. ये हमारे लिए अपने सफर को फिर से पलटकर देखने का मौका था. अच्छा और बुरा वक्त, नए घर में प्रवेश और फिर दूसरे घर में प्रवेश, हमारा साथ में ट्रैवल करना, दो बच्चे होना, जो इतनी खूबसूरती से बड़े हुए हैं.'
'नीलम दोबारा दुल्हन बनना चाहती थी'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










