
Exclusive: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे पंकज त्रिपाठी? एक्टर ने दिया जवाब
AajTak
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन का इंतजार भक्तों को लंबे समय से था. राम लला के दर्शन करने के लिए कई स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो भगवान राम के दर्शन के लिए कब अयोध्या जाएंगे.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' के साथ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार हैं. 19 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है. 'मैं अटल हूं' भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें उनका किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. फिल्म की रिलीज से पहले पंकज त्रिपाठी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन का इंतजार भक्तों को लंबे समय से था. राम लला के दर्शन करने के लिए कई स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो भगवान राम के दर्शन के लिए कब अयोध्या जाएंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पंकज बोले, 'वहां आज कल बहुत हाई सिक्योरिटी है. बहुत बड़ा आयोजन है. हम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जाकर राम लला के दर्शन करेंगे.'
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, 'जब मुंबई से फ्लाइट की सेवाएं शुरू हो जाएंगी मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा दर्शन करने के लिए. सरयू से मेरा पुराना नाता है. जो नदी अयोध्या से गुजरती है उसके तीन नाम है, कमाल है वह जगह. हम काशी विश्वनाथ भी जाते हैं. हम चाहते हैं कहीं दिख न जाएं. हम चुपके से जाते हैं, प्रभु से मिलते हैं और मीडिया से बिना मिले चले जाते हैं, यही है मेरी आस्था. मैं आम आदमी हूं उठकर कैमरे के सामने चला गया हूं. मेरे अंदर से आम आदमी निकलता नहीं है और अभिनेता मेरे अंदर घुसता नहीं है.'
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और फिल्म की रिलीज है आसपास
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. 19 जनवरी को 'मैं अटल हूं' फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में क्या मेकर्स ने सोच-समझकर इस दिन को फिल्म की रिलीज के लिए चुना था? आजतक से बातचीत में पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर रवि जाधव ने इस बारे में बताया .
पंकज त्रिपाठी ने कहा, '22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. 19 जनवरी को हमारी फिल्म की प्राण प्रतिष्ठा है. ये फिल्म 25 दिसंबर को आनी थी उनके (स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के) जन्मदिन पर. उसमें VFX ज्यादा हो गया. तो उसमें बहुत काम हो गया. फिल्म लेट हो गई.' रवि जाधव ने कहा, 'दो सालों से फिल्म पर काम चल रहा है. ये इत्तेफाक की बात है वरना किसे पता था कि ये फिल्म आएगी और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होगी.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











