
EPFO Interest: साल 2021 का लेखा-जोखा, साढ़े 24 करोड़ लोगों को मिल चुका है ये पैसा!
AajTak
ईपीएफओ ने जानकारी दी है कि पिछले साल उसने कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये के 3.9 करोड़ से अधिक क्लेम सेटल किए. विभाग ने बताया है कि इस अवधि में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के 87 लाख कोविड एडवांस दिए गए.
इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने बताया है कि 2021 में उसने 24.49 करोड़ अकाउंट्स में 8.5% ब्याज की रकम भेजी. संगठन ने ट्वीट कर 2021 से जुड़े सभी प्रमुख आंकड़ों को सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी दी है. इन आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ ने 12,750 करोड़ रुपये के कुल मासिक पेंशन वितरित किए. इसके अलावा प्रयास पहल के तहत रिटायरमेंट की तारीख पर 13,000 पीपीओ जारी किए गए. Looking back at 2021 #EPFO #SocialSecurity pic.twitter.com/Ah85RBRkBm
More Related News













