
Dupahiya Review: एक बार तो बनती है इस 'दुपहिया' की सवारी, मजेदार है कहानी, हंसा-हंसाकर कर देगी लोटपोट
AajTak
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज 'दुपहिया' रिलीज हुई है. इसकी कहानी एक गांव की है जिसका 24 साल से 'क्राइम फ्री' होने का रिकॉर्ड है. लेकिन एक रात गांव में दुपहिया गाड़ी चोरी हो जाती है, जिससे हड़कंप मच जाता है. मगर लड़की की शादी बिना दुपहिया के नहीं होने वाली. तो क्या दुपहिया ढूंढने में गांव वाले कामयाब हो पाते हैं या नहीं... यही इसकी कहानी है. कैसी है वेब सीरीज? पढ़िए रिव्यू.
भारत में आज भी कई जगहों पर शादियों में दहेज के लेन-देन की प्रथा चली आ रही है. लड़के वाले शादी में लड़की वालों से महंगे गिफ्ट्स की मांग करते हैं, जिसमें वो उनसे गाड़ी, पैसा जैसी चीजें मांगते हैं. ये चीज शहरों में तो देखी जाती ही है, लेकिन गांव-देहातों में दहेज के लेन-देन की प्रथा काफी ज्यादा चलन में होती है. अब इसी दहेज के लेन-देन की कहानी पर एक कमाल की वेब सीरीज रिलीज हुई है. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 'दुपहिया' नाम से वेब सीरीज आई है, जो गांव-देहात की कहानी को कॉमेडी और ह्यूमर के तड़के के साथ आपके सामने पेश करती है, जिसमें थोड़ी राजनीति भी शामिल है. सीरीज में क्या खास है, चलिए जानते हैं.
क्या है 'दुपहिया' की कहानी?
ये कहानी है बिहार के एक गांव धड़कपुर की है, जहां एक पिता बनवारी झा (गजराज राव) अपनी बेटी रौशनी (शिवानी रघुवंशी) की शादी कराना चाहता है. उसे देखने एक लड़का जरूर आता है लेकिन लड़की को उसका छोटा भाई कुबेर (अविनाश द्विवेदी) पसंद आ जाता है क्योंकि वो मुंबई में जाकर काम करने वाला है. ये सुनकर रौशनी का भाई भुगोल (स्पर्श श्रीवास्तव) भी खुशी के मारे फूला नहीं समाता है. भुगोल अपने जीजा के कंधे पर बैठकर मुंबई जाना चाहता है, क्योंकि उसे सुपरस्टार बनना होता है. इन सारी बातों में लड़के वाले दहेज में रौशनी के साथ एक दुपहिया यानी मोटरसाइकल या बाइक मांगते हैं. उस दुपहिया के साथ उसके पेट्रोल का खर्चा भी दहेज में देने की मांग रखते हैं जिसे बनवारी झा स्वीकार कर लेता है.
देखें दुपहिया का ट्रेलर:
वो कहीं ना कहीं से दुपहिया खरीदने का पैसा जुटा लेता है और खरीदकर गांव ले आता है. लेकिन एक रात वो दुपहिया चोरी हो जाती है. बनवारी झा इस पूरे मामले में रौशनी के प्रेमी अमावस (भुवन अरोड़ा) पर शक करता है लेकिन उसने दुपहिया नहीं चुराया होता है. पिछले 24 सालों से धड़कपुर 'क्राइम फ्री' गांव का खिताब जीतता आ रहा है. अब 25 साल में पहली बार गांव से कोई चोरी होती है जिसके बारे में पता चलने पर पुश्पलता यादव (रेणुका शहाणे) बनवारी झा से विनती करती है कि वो इस मामले में पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज ना कराएं ताकि गांव का 'क्राइम फ्री' रिकॉर्ड ना टूट पाए. अब कुबेर बिना दुपहिया के शादी नहीं करेगा. तो आखिर कैसे बनवारी झा अपने चोरी किए हुए दुपहिया को वापस ला पाएगा, यही इस वेब सीरीज की कहानी है.
मजेदार है कहानी, कॉमेडी का तड़का है जबरदस्त

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











