
Diwali Special: बेटे जेह संग खेलते दिखे सैफ अली खान, Kareena Kapoor ने शेयर की क्यूट फोटो
AajTak
Saif Kareena Diwali: करीना कपूर खान के दिवाली स्पेशल फोटो में सैफ अली खान अपने छोटे नवाब जेह संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ब्राउन आउटफिट में लिटिल जेह का क्यूट अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है. वहीं सैफ अली खान को ब्लैक टीशर्ट पहने जेह संग एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फैमिली संग खास अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. आज दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लिटिल मंचकिन जेह और सैफ अली खान की एक अडोरेबल फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली विश की है. नन्हे जेह संग सैफ की क्यूट फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












