
Dhurandhar Trailer: 'घुसकर मारेंगे' तेवर, रणवीर का पोटाश, आग उगलते डायलॉग... आदित्य धर के धुरंधरों का भौकाल
AajTak
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का इंतजार तभी से बेसब्री से किया जा रहा है, जब पहला टीजर आया था. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाने वाले आदित्य धर की इस फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें हैं. इसलिए ट्रेलर के आने का इंतजार था. ट्रेलर आ गया है. और धमाके के साथ आया है!
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में ही आदित्य धर ने दिखा दिया था कि उनकी फिल्ममेकिंग में एक अलग तेवर है. 'धुरंधर' में इस तेवर को साथ मिला है रणवीर सिंह की विस्फोटक एनर्जी का. साथ में बंपर स्वैगधारी अर्जुन रामपाल हैं. भौकाली बाबा संजय दत्त हैं. और इस धुआंधार कॉम्बिनेशन को आदित्य ने दमदार परफॉर्मर अक्षय खन्ना से गार्निश किया है.
फर्स्ट लुक देखने के बाद ही जनता 'धुरंधर' के इंतजार में टकटकी लगाकर बैठ गई थी. माहौल बनने लगा था. बस इंतजार था ट्रेलर से फिल्म की थोड़ी और झलकियां मिलने का. तो 'धुरंधर' का ट्रेलर आ गया है. और दरवाजा खड़काकर नहीं, उखाड़ता हुआ आया है!
आदित्य ने तैयार किया विलेन्स का शानदार मेन्यू 'धुरंधर' का ट्रेलर अपने आप में एक धांसू, धमाकेदार फिल्म है. ये शुरू होता है अर्जुन रामपाल से, जो मेजर इकबाल के रोल में हैं. उनका किरदार 'टॉर्चर' शब्द की नई परिभाषा गढ़ रहा है, जिसे स्क्रीन पर देखना कुछ लोगों के लिए अनकम्फर्टेबल हो सकता है. मेजर इकबाल का वादा है कि वो भारत का भी यही हाल करेगा, जो अपने टॉर्चर टेबल पर लेटे शख्स का कर रहा है.
अगला इंट्रोडक्शन है, रहमान डकैत का, जिसका किरदार अक्षय खन्ना प्ले कर रहे हैं. वो अपने बाप के साथ ऐसा सलूक कर रहा है, जो लोग अखरोट के साथ भी नहीं करते! लेकिन ज्ञानी जानते हैं कि हरकत की वायलेंस वो असर कहां ही कर सकती है, जो किसी के तेवर और शब्द कर सकते हैं! अक्षय खुद उतने क्रूर किलर नहीं लग रहे जितने उनके डायलॉग और एक्सप्रेशन हैं.
अब बारी है 'ऑरिजिनल खलनायक' संजय दत्त की. संजय को पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड से साउथ तक तमाम फिल्मों में आपने विलेन बने देखा होगा. मगर उनके विलेन अवतार में जो बारूद 'धुरंधर' के सिर्फ ट्रेलर में दिख रहा है, उतना तो कई फिल्मों में नहीं है.
रणवीर की एनर्जी का बवाल इन्हीं के बीच में माधवन भी हैं. उनके किरदार का नाम चाहे कुछ भी हो... उन्हें देखकर देश का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति ही याद आएगा. फिर भी कहने के लिए उनका नाम है अजय सान्याल. भारत की सुरक्षा के लिए चिंतित ये आदमी कुछ उसी टोन में है, जिसे 'उरी' में आदित्य धर का एक किरदार था. मूड सेम है- 'घर में घुसकर मारेंगे'!













