
Dhamaka Review: कार्तिक आर्यन की एक्टिंग का 'धमाका', लेकिन फिल्म कर गई चूक
AajTak
Dhamaka Review: कार्तिक आर्यन ने अपने करियर का सबसे बड़ा रिस्क ले लिया है. सीरियस फिल्म कर रहे हैं, कॉमेडी-रोमांस की जगह नहीं. फेल या पास, चलिए जानते हैं
कार्तिक आर्यन....शानदार कॉमिक टाइमिंग....बेहतरीन अभिनेता और एक जिंदादिल इंसान. फिल्मों पर नजर दौड़ाइए, कार्तिक की यही इमेज आपके भी मन में आ जाएगी. इस फॉर्मूले से सफल भी हो लिए हैं, ऐसे में करियर भी बुलंदियों को छू रहा है. लेकिन अब पहला रिस्क ले लिया गया है. कॉमिक टाइमिंग छोड़िए, रोमांस छोड़िए, कार्तिक सीरियस किरदार में आ गए हैं. हंसी मजाक की कोई जगह नहीं है, सिर्फ नेचुरल और गंभीर एक्टिंग करनी है. फिल्म का नाम है धमाका, डायरेक्टर हैं राम माधवानी. कार्तिक के लिए रिस्क फायदे का सौदा रहा या नहीं, हम बताते हैं.
More Related News













