
Devas मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण- यूपीए सरकार की नाक के नीचे देश के साथ हुआ फ्रॉड
AajTak
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने Devas Multimedia और पैरेंट कंपनी Devas Employees Mauritius की अपील खारिज कर दी. Devas ने एनसीएलटी और एनसीएलएटी के खिलाफ याचिका दायर की थी. दोनों अपीलीय ट्रिब्यूनल ने देवास मल्टीमीडिया को बंद करने का आदेश दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 10 साल से ज्यादा पुराने Devas-Antrix मामले में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) किया. उन्होंने इस मामले के लिए कांग्रेस की पिछली सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि यह भारत के साथ फ्रॉड हुआ था. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार की गलतियों को सही करने में 11-12 साल लग गए.
More Related News













