
De De Pyaar De 2 में हमउम्र अजय देवगन के ससुर का किरदार निभा रहे माधवन, हुए असहज?
AajTak
दे दे प्यार दे 2 फिल्म में आर माधवन अजय देवगन के होने वाले ससुर के किरदार में नजर आएंगे. दोनों की उम्र में महज एक साल का ही फर्क है, ऐसे में क्या माधवन को कोई मुश्किल महसूस हुई, इस पर उन्होंने बात की.
अजय देवगन-रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म में आर माधवन अजय के ससुर का रोल निभाने वाले हैं. दोनों एक्टर हम उम्र हैं बावजूद इसके इस किरदार को निभाने पर कितने असहज हुए, इस बारे में माधवन ने बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सीक्वल फिल्मों का हिस्सा बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते कहानी अच्छी हो.
पिता की भूमिका निभाने को लेकर घबराहट
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब माधवन से पूछा गया कि अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड के पिता का किरदार निभाने पर उन्हें कैसा लगा, इस पर उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी पिता का किरदार नहीं निभाया, और अजय के साथ काम करते हुए मुझे थोड़ी घबराहट थी. मैंने देखा है कि कई एक्टर्स सेट पर बहुत व्यस्त रहते हैं, लेकिन अजय सर हमेशा सेट पर मौजूद रहते हैं और पूरी तरह समर्पित रहते हैं. हमारे बीच हमेशा एक कनेक्शन महसूस हुआ.”
वहीं जब अजय देवगन से पूछा गया कि उन्हें सीक्वल फिल्मों में काम करना कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा, “मुझे सीक्वल से कोई दिक्कत नहीं, बस कहानी अच्छी होनी चाहिए. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. हमें भरोसा है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है.”
‘डी-एजिंग’ यानी कम उम्र का दिखने की अफवाहों पर जवाब
इससे पहले, फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लॉन्च पर माधवन ने कहा था,“लोग मुझ पर डी-एजिंग (कम उम्र दिखने की तकनीक) का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मेरे पास उसके लिए इतना बजट नहीं है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.”

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










