
Dance Deewane Juniors: कंटेस्टेंट ने दिया Rishi Kapoor को ट्रिब्यूट, इमोशनल हुईं Neetu Kapoor
AajTak
कलर्स चैनल ने 'डांस दीवाने जूनियर्स' का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नीतू कपूर काफी इमोशनल नजर आईं. कल यानी 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कंटेस्टेंट की मां ने ऋषि कपूर का खास श्रद्धांजलि दी है.
Rishi Kapoor Death Anniversary: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल रहा है. इस शो को नीतू कपूर, मौनी रॉय और नोरा फतेही जज कर रही हैं. नीतू कपूर के पति और एक्टर ऋषि कपूर का निधन कैंसर के चलते 30 अप्रैल को हुआ था. एक्ट्रेस ने खुद को काफी संभाला है. ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही नीतू कपूर जितने भी उनके फैन्स से मिलती हैं, किसी न किसी के साथ ऋषि कपूर की एक स्टोरी जुड़ी होती है, जिसे वह सुनती हैं.
इमोशनल हुईं नीतू कपूर कलर्स चैनल ने 'डांस दीवाने जूनियर्स' का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नीतू कपूर काफी इमोशनल नजर आईं. कल यानी 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कंटेस्टेंट की मां ने ऋषि कपूर का खास श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने जो गाना गाया है, उसे सुनकर नीतू कपूर स्टेज पर काफी इमोशनल हो गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट की मां कहती हैं कि मैं ऋषि कपूर की फैन रही हूं और उन्हें श्रद्धांजिल देते हुए एक गाना गुनगुनाना चाहती हूं, जिसके लिए नीतू कपूर तैयार हो जाती हैं. वह जैसे ही गाना शुरू करती हैं, नीतू कपूर अपने आंसू नहीं रोक पातीं. वह कहती हैं कि मैं रोज किसी न किसी से मिलती हूं और रोज कोई न कोई मुझे उनकी याद दिलाता है. सबकी स्टोरी है उनके साथ.
शर्माजी नमकीन की तरह जिंदगी की सेकेंड इनिंग की शुरूआत कर रही हूं: नीतू कपूर
कलर्स टीवी ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "ऋषि जी की यादों के सहारे जी रहे हैं हम सब. कॉमेंट्स में बताइए, क्या नीतू जी की तरह, आप भी करते हैं उन्हें बड़ा मिस? देखिए डांस दीवाने जूनियर्स हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे." सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ यह 25 सेकेंड का वीडियो आपको काफी इमोशनल कर देगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












