
CII का सर्वे: दूसरी लहर से कितना नुकसान? जानें- टॉप की 119 कंपनियों की राय
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर लोगों की जान पर बेशक बेहद भारी पड़ी हो. लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है. CII के एक सर्वे में देश की टॉप 119 कंपनियों के CEOs के हवाले से ये दावा किया गया है.
कोरोना की दूसरी लहर लोगों की जान पर बेशक बेहद भारी पड़ी हो. लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है. CII के एक सर्वे में देश की टॉप 119 कंपनियों के CEOs के हवाले से ये दावा किया गया है. इस सर्वे के मुताबिक पहली लहर के मुकाबले इस बार बिक्री और निर्यात पर मामूली असर हुआ है. हिल स्टेशंस पर टूरिस्ट की भीड़, बाजारों में बढ़ती चहल-पहल, ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के पास क्षमता से ज्यादा ऑर्डर, ये सब बता रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के कहर से अर्थव्यवस्था तेजी से उबरने के लिए तैयार है. इस थ्योरी पर अब CII के एक सर्वे ने भी मुहर लगा दी है. CII के सर्वे में कहा गया है कि दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन का फोकस सामाजिक आयोजनों और भीड़भाड़ को सीमित करने के लिए लगाया गया था. इसके असर से आर्थिक गतिविधियों पर भी ज्यादा असर नहीं हुआ. जानकारों का भी मानना है कि दूसरी लहर के दौरान कारोबार को लेकर जो डर था वो रिकवरी की रफ्तार देखकर दूर हो गया है.More Related News













