
CID जॉइन करने से झिझके पार्थ समथान, ठुकरा दिया था ACP का किरदार, बोले- पुराने किरदार...
AajTak
पार्थ से जब दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम की जगह लेने के लिए ऑनलाइन हो रही ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया, तो वो बोले कि वो पॉजिटिव साइड पर फोकस करना चुन रहे हैं. पार्थ ने बताया कि वो पहले शो को रिजेक्ट कर चुके थे. वो एसीपी का किरदार निभाने से झिझक रहे थे.
CID 2 से ACP प्रद्युम्न का चैप्टर क्लोज होने वाला है, उनकी जगह अब पार्थ समथान लेंगे. शो को लेकर फैंस के बीच खूब बज है. पार्थ शो में नए एसीपी का किरदार निभाएंगे. हालांकि फैंस से आनेवाले इस ट्रैक को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इसी बीच पार्थ ने बताया कि वो भी पहले इस किरदार के लिए न कर चुके थे. एक्टर खुद सीआईडी जॉइन करने से हिचक रहे थे, लेकिन मेकर्स ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया.
क्यों किया था रिजेक्ट
पार्थ ने कहा कि "शुरू में, मैंने एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका को रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि मैं इससे रिलेट नहीं कर पा रहा था. लेकिन मेकर्स ने मुझे फिर से सोचने के लिए कहा. मैं शो के लंबे समय से चले आ रहे कलाकारों और इस फैक्ट के कारण भी झिझक रहा था कि उन्हें स्क्रीन पर मुझे 'सर' कहकर संबोधित करना होगा, ये थोड़ा असामान्य और अजीब लगा.
ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते पार्थ
जब उनसे दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम की जगह लेने के लिए ऑनलाइन हो रही ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया, तो HT से पार्थ ने कहा कि वो पॉजिटिव साइड पर फोकस करना चुन रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहा था. मुझे कुछ स्क्रिप्ट ऑफर की गईं, लेकिन वो सभी एक जैसी, रोमांटिक भूमिकाएं थीं. जब मुझे ये शो ऑफर किया गया, तो मैंने चुनौती लेने का फैसला किया."
बता दें हाल ही में सोनी टीवी के इंस्टा अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर कर बताया गया था कि शिवाजी साटम का सफर शो से अब यहीं खत्म हो रहा है. उनके कैरेक्टर मृत घोषित किया जाएगा. हालांकि शिवाजी ने बताया कि उन्हें उनके ट्रैक को एंड करने की कोई जानकारी नहीं दी गई है. वो तो ब्रेक लेना चाह रहे थे, क्योंकि वो अपने बेटे के साथ घूमने जा रहे हैं. बावजूद इसके वो मेकर्स से नाराज नहीं हैं क्योंकि वो मानते हैं कि शो के मुताबिक क्या फैसला लेना है ये उनकी मर्जी है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










