
Chitra Ramkrishna News: NSE की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्णा का हर्षद मेहता घोटाले से क्या है कनेक्शन?
AajTak
NSE Chitra Ramkrishna News: साल 1991 में देश की इकोनॉमी विश्व के लिए खोल दी गई थी. लेकिन एक साल के अंदर ही अप्रैल, 1992 में हर्षद मेहता स्कैम सामने आ गया. मेहता केस ने स्टॉक मार्केट और बैंकिंग सिस्टम की खामियों को सबके सामने उजागर कर दिया. इसके बाद सरकार ने टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नए स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत का फैसला किया. दिग्गज बैंकर S.S. Nadkarni को नए एक्सचेंज का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन इस सब के बीच हाल ही में विवादों में आईं एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्णा का नाम हर्षद मेहता स्कैम से क्यों जोड़ा जा रहा है? देखिए.
More Related News













