
Children's Day पर मीरा राजपूत ने शेयर की बेटी मीशा की क्यूट फोटो, लिखा खास मैसेज
AajTak
2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद ही मीरा और शाहिद की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा है. मिशा के बाद 2018 में उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया, जिसका नाम जैन है. चिल्ड्रन डे पर मीरा की पोस्ट से पता चलता है कि आम हो या सेलिब्रिटी सबकी मां एक जैसी ही होती हैं.
'चिल्ड्रन डे' के मौके पर मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा कपूर की एक फोटो शेयर की है. पेड़ पर बैठी क्यूट मीशा ने फ्लोरल प्रिंट का टॉप पहना हुआ है. शाहिद और मीरा की बेटी पेड़ पर बैठे सूरज को निहार रही है. मीरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी चिल्ड्रन डे, हमारी जिंदगी की रौशनी.'
More Related News













