
Children day Special : चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बनाई पहचान, आज काम के लिए कर रहे स्ट्रगल
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर का फ्यूचर प्रीडिक्ट कर पाना मुश्किल है. इस Children's Day के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट्स के बारे में, बचपन में किसी वैल्यू स्टार्स वाली थीं, वहीं अब काम के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.
इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट का अपना दबदबा रहता है. कई फिल्में व शोज इनके बिना अधूरे माने जाते हैं. एक वक्त चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में घर-घर के फेवरेट बने ये एक्टर्स अब बड़े होने के बाद काम के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. हम बता रहे हैं, ऐसे ही पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में, जो अब फिल्मों में जगह पाने की पूरी कोशिश में लगे हैं.
शाका लाका बूम बूम के किंशुक वैद्य ने जब अपनी पढ़ाई पूरी कर वापसी का मन बनाया, तो उनके लिए इंडस्ट्री उतनी वेलकमिंग नहीं रही. आजतक के बातचीत के दौरान किंशुक ने बताया था कि वे आज भी ऑडिशन के लिए रोजाना प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाते हैं. फिल्मों में ब्रेक उनके लिए फिलहाल किसी सपने की तरह ही है. हालांकि किंशुक ने कुछ टीवी शोज भी किए हैं लेकिन उन्हें बचपन जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई थी.













