
Chhaava Teaser: शेर के बच्चे को कहते हैं 'छावा', छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल ने मचाई गदर
AajTak
छावा मूवी का टीजर रिलीज हो गया है. एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दिखाती है. वो छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
रक्षाबधंन के मौके पर विक्की कौशल ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का पावरफुल टीजर रिलीज हो गया है. इस मूवी में विक्की के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी दिखाती ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.
छावा के टीजर में विक्की इंटेंस वॉर सीन्स परफॉर्म करते दिख रहे हैं. टीजर छत्रपति संभाजी महाराज के इंट्रोडक्शन के साथ शुरू होता है. जिसकी पावरफुल लाइन है- छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा...
दमदार रोल में विक्की कौशल
संभाजी महाराज का रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं. वो एक बहादुर सैनिक की तरह फाइट करते नजर आए. हजारों सैनिकों से वो अकेले शेर की तरह लड़ रहे हैं. खून से लथपथ विक्की को दुश्मनों पर वार करता देख एक बार को आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. एक्शन की तरह विक्की का लुक भी दमदार है. आपने विक्की को इससे पहले कभी ऐसे अवतार में देखा नहीं होगा. टीजर देखने के बाद सेलेब्स के भी होश उड़ गए हैं. भूमि पेडनेकर ने कमेंट में लिखा- क्या ऐसा कुछ है जो तुम नहीं कर सकते विक्की. फैब. अहाना कुमरा, शोभिता धुलिपाला ने टीजर की तारीफ की है. विक्की को इस रोल में देखकर फैंस के तो रोंगटे ही खड़े हो गए हैं.
विक्की के अपोजिट दिखेंगी रश्मिका













