
CBSE 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट, डेट बढ़ी, चेक करें
The Quint
CBSE Class 12 Board Exam 2021: CBSE बोर्ड ने अब स्कूलों को परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने और 28 जून तक अंक अपलोड करने की अनुमति दी है. The CBSE board has now allowed schools to conduct the exam online and upload the marks till June 28.
CBSE Class 12 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए रिजल्ट मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है और जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाया है. बोर्ड ने अब स्कूलों को परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने और 28 जून तक अंक अपलोड करने की अनुमति दी है.सीबीएसई ने सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा कि, प्रैक्टिकल जो अभी नहीं हुए / आंतरिक मूल्यांकन वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा आयोजित करने की अनुमति है और 28 जून 2021 तक दिए गए नए लिंक पर अंक अपलोड करनें होंगे.ADVERTISEMENTबता दें इससे पहले सीबीएसई ने अंक जमा करने की आखिरी तारीख 11 जून तय की थी. सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को 11 फरवरी 2021 को बोर्ड द्वारा जारी शर्तों का पालन करना होगा.सीबीएसई ने सर्कुलर में कहा, प्रैक्टिकल परीक्षा या मूल्यांकन के लिए जहां एक्सटर्नल परीक्षक सीबीएसई द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, एक्सटर्नल परीक्षक आंतरिक परीक्षकों के परामर्श से परीक्षा की तारीख तय करेंगे और ऑनलाइन मोड के माध्यम से छात्रों का वाइवा लेंगे.ADVERTISEMENTऑनलाइन परीक्षा के लिए CBSE के नियमविषयों की सूची, थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के लिए अंकों का ब्रेक-अप, परीक्षाओं की अवधि और सीबीएसई द्वारा एक्सटर्नल परीक्षक की नियुक्ति की जाएगी या नहीं, ये सभी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर होनी चाहिए.एक्सटर्नल टीचर की अनुपस्थिति में इंटरनल टीचर सीबीएसई बोर्ड द्वारा उल्लिखित लिंक पर अंक अपलोड कर सकते हैं.अगर सीबीएसई एक्सटर्नल टीचर की नियुक्ति करता है तो ये एक्सटर्नल टीचर इंटरनल शिक्षकों से सलाह कर परीक्षा की तारीख तय करेंगे.ADVERTISEMENTसीबीएसई ने कहा कि अब वह तारीखों को आगे नहीं बढ़ाएगी और सभी टीचरों को COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. 1 जून को पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी के कारण सीबीएसई क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
