
Cannes 2021: वो पांच महिलाएं जिन्होंने कान्स में रचा इतिहास, भारत ने भी दर्ज की जीत
AajTak
12 दिन के लंबे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार पांच महिलाओं ने पांच अहम कैटेगरी में विनर बनकर निकली हैं. कान्स में महिलाओं की दावेदारी को बरकरार रखने वाली इस लिस्ट में Julia Ducournau के अलावा Kira Kovalenko, Antoneta Alamat Kusijanovic, Payal Kapadia और Tang Li का नाम मौजूद है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के 74वें एडिशन में महिलाओं ने इतिहास रच दिया. 12 दिन के लंबे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार पांच महिलाओं ने पांच अहम कैटेगरी में विनर बनकर निकली हैं. कान्स में महिलाओं की दावेदारी को बरकरार रखने वाली इस लिस्ट में Julia Ducournau के अलावा Kira Kovalenko, Antoneta Alamat Kusijanovic, Payal Kapadia और Tang Li का नाम मौजूद है. Julia DucournauMore Related News













