
BT Tech Conclave 2021: 'कारोबार जगत की धमनी बन सकता है डेटा'
AajTak
BT Tech Conclave: AWS के इंडिया एवं साउथ एशिया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कहा कि हर बिजनेस अब डेटा बिजनेस होता जा रहा है. डेटा अब कारोबार जगत के जीवन को बचाए रखने वाली रक्त धमनी जैसा हो गया है.
BT Tech Conclave: आज डेटा विस्फोट जिस तरह से हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ था. हर बिजनेस अब डेटा बिजनेस होता जा रहा है. डेटा अब कारोबार जगत के जीवन को बचाए रखने वाले रक्त धमनी जैसा हो गया है. बिजनेस टुडे टेक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए AWS (Amazon Web Services) के इंडिया एवं साउथ एशिया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने शुक्रवार को यह बात कही.More Related News













