
BSNL के 1498 रु. वाले प्लान में पूरे साल Data के साथ अनलिमिटेड कॉल, देखें डिटेल
The Quint
BSNL Unlimited Data Plan 2021: भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक साल के लिए डेटा प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1498 रुपये है. Bharat Sanchar Nigam Limited has launched data plan for one year. The price of this plan is Rs 1498.
BSNL Unlimited Data Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साल के लिए डेटा प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1498 रुपये है. इस प्लान के तहत ग्राहक को डेली 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड स्पीड मिलती है जिसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है.BSNL ने इस प्लान को सभी सर्किलों के लिए पेश किया है जो 23 अगस्त से उपलब्ध होगा. वहीं हम अन्य कंपनियों के सालाना डेटा प्लान की बात करें तो 1500 रुपये से कम कीमत के बहुत सारे प्लान हैं जो ग्राहक को ये सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.ADVERTISEMENTएयरटेल 1498 रुपये का प्रीपेड प्लानएयरटेल के 1498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ 24GB डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेस जैसे अतिरिक्त लाभ मिलते है.ADVERTISEMENTVi 1499 रुपये का प्रीपेड प्लानVi के 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों के वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल व 24GB डेटा मिलता है. इस प्लान में 3600 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा एमपीएल पर अपने पसंदीदा गेम खेलने के लिए 125 रुपये का सुनिश्चित बोनस मिलता है. यह प्लान के तहत नियम और शर्तों का पालन करते हुए Zomato से खाने के ऑर्डर पर 75 रुपये की दैनिक छूट मिलती है.ADVERTISEMENTReliance Jio 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एक साल की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. यानि कुल डेटा 730GB मिलेगा. इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स मिलती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 20 Aug 2021, 10:18 AM IST...More Related News
