
Britain Got Talent के फिनाले में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं बिनीता छेत्री, जीतेंगी ट्रॉफी?
AajTak
असम की एक 9 साल की बच्ची बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन के गॉट टैलेंट (BGT) 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पूर्वोत्तर भारत की पहली प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया है.
असम की एक 9 साल की बच्ची बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन के गॉट टैलेंट (BGT) 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पूर्वोत्तर भारत की पहली प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया है. बिनीता का सेमीफाइनल परफॉर्मेंस इतना अच्छा था कि उन्होंने दर्शकों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और 31 मई को होने वाले ग्रैंड फिनाले में जगह मिल गई है.
फाइनल में अपनी जगह बनाने के बाद बिनीता ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं आभारी हूं. मैंने सेमीफाइल के लिए काफी मेहनत की थी. अब फाइनल में और भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी.
इंस्टाग्राम पर कही दिल की बात वहीं इंस्टाग्राम पर अपने सेमीफाइनल परफॉर्म की कई तस्वीरें शेयर करते हुए बिनीता छेत्री ने लिखा 'आखिरकार मेरा सपना सच हो गया. मैं फाइनल में पहुंच गई हूं और मैं बहुत खुश हूं. हर पल के लिए आभारी हूं. आपके समर्थन और मार्गदर्शन के बिना हार्दिक रावत (@hardik.rawat) मैं यह नहीं कर पाती.
असम के सीएम का मिला साथ वहीं बिनिता की इस ऐतिहासिक जर्नी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी खुश हुए थे. वीडियो शेयर करके लिखा, 'असम से यूके, असम का टैलेंट ब्रिटेन गॉट टैलेंट में छा गया. छोटी बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट के जज को अपनी शानदार परफॉरमेंस से चौंका दिया और शो के अगले राउंड की तरफ बढ़ गईं. मेरी शुभकामनाएं इस छोटी बच्ची के साथ हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपने लिए एक पिंक प्रिंसेज हाउस खरीद पाए.'
देखें बिनीता का सेमीफाइनल वाला डांस परफॉरमेंस:
इन 9 कंटेस्टेंट्स के साथ होगा मुकाबला वहीं अब बिनीता को ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फिनाले में 9 कलाकारों से मुकाबला करना है. जिनमें हैरी मोल्डिंग, जोसेफ चार्म, जैस्मिन राइस, पिंग पोंग पांग, ओली पियर्सन, स्टेसी लीडबीटर, विन्नी मकी, Hear Our Voice और Blackouts जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. सभी की निगाहें 31 मई को होने वाले ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई हैं, जहां बिनीता अपने जोश के साथ परफॉर्म करेंगी.













