
Black White and Gray Review: दिमाग के तार उलझा देगी इस सीरियल किलर की कहानी, सोनी लिव लाया एक और दमदार शो
AajTak
पुष्कर सुनील महाबल के डायरेक्शन में बनी ये 6 एपिसोड की सीरीज, पहले ही एपिसोड से आपका अटेंशन कब्जा लेती है. लगभग हर 10 मिनट बाद नैरेटिव पलटता हुआ लगता है. आप की सहानुभूति एक किरदार के साथ जुड़ने लगती है तभी कुछ ऐसा सामने आता है कि आप उस किरदार पर सवाल करने लगते हैं.
सोनी लिव की एक कमाल की आदत है, बिना किसी शोर-शराबे के बेहतरीन शोज रिलीज करके चुप बैठ जाने की. फिर जनता बैठकर इन्हें खुद डिस्कवर करती रहती है और हैरान होती रहती है. इसबार उन्होंने ये कमाल किया है 'ब्लैक वाइट एंड ग्रे' के साथ.
पुष्कर सुनील महाबल के डायरेक्शन में बनी ये 6 एपिसोड की सीरीज, पहले ही एपिसोड से आपका अटेंशन कब्जा लेती है. लगभग हर 10 मिनट बाद नैरेटिव पलटता हुआ लगता है. आप की सहानुभूति एक किरदार के साथ जुड़ने लगती है तभी कुछ ऐसा सामने आता है कि आप उस किरदार पर सवाल करने लगते हैं. मगर कुछ देर बाद ये शो फिर से आपको अपनी सहानुभूति का कांटा एडजस्ट करने को कहता है.
ये खेल अंत तक जारी रहता है और कांटा बदलते इमोशंस के लिए एक ठिकाना खोजते हुए आप अंत तक उस एक ठौर की तलाश में रहते हैं जिसे 'सच' मानकर तसल्ली पा सकें. लेकिन क्या इस कहानी में 'सच' जैसा कुछ है? या फिर ये शो सिर्फ एक जाल है जो आपको केवल और केवल वो एक चीज डिलीवर करने के लिए बनाया गया है जो किसी भी कंटेंट का सबसे पहला मकसद होता है- एंटरटेनमेंट. दिमाग को उलझाए रखने वाला दमदार एंटरटेनमेंट!
कहानी की कहानी एक यंग लड़का बेहद घबराया हुआ एक बड़ी सी गाड़ी से उतरकर, कांपते हाथों से दुकान पर सिगरेट खरीद रहा है. उसके हाथों पर खून है, गाड़ी के गेट के हैंडल पर खून है. आपकी आंखें लड़के के पहनावे को जज कर रही हैं, उसे देखकर तो नहीं लगता कि वो ऐसी गाड़ी का मालिक खुद हो सकता है. फिर कहानी में कुछ 'रियल' पुलिसवालों की डाक्यूमेंट्री फुटेज आती है, जो आपको बताते हैं कि जब उन्हें ये 'रियल' सीरियल-किलर का केस मिला था तो इसके डिटेल्स कितने चौंकाने वाले थे. यहीं से आप फंसने लगते हैं.
आगे आप देखते हैं कि ये गाड़ी एक पॉलिटिशियन की है, जिसकी बेटी के साथ ये लड़का रिलेशनशिप में है. लड़का, पॉलिटिशियन के ड्राईवर का बेटा है. लड़की ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इसमें प्यार-व्यार जैसा कुछ नहीं है, सब सिर्फ फन के लिए है. इस फन में दोनों एक होटल जाने का प्लान बना रहे हैं. 'विवाद के बाद प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या' वाली लाइनें आपके दिमाग में चलने लगती हैं. आपको पता चलता है कि घटना की उस रात सिर्फ एक लड़की की ही हत्या नहीं हुई, तीन और हत्याएं हुई हैं. जिनमें एक सीनियर पुलिस ऑफिसर, एक टीनेजर और एक कैब ड्राईवर भी शामिल है.
आप अंदाजा लगाने लगते हैं कि क्या हुआ होगा और लड़के को भयानक सीरियल किलर मानने लगते हैं. मगर तभी डॉक्यूमेंट्री फुटेज में 'रियल' लड़का भी आ जाता है और कहता है कि जब वो पूरे केस की 'सच्चाई' बताएगा तो सब बदल जाएगा. अभी तो आपने इस लड़के का खूनी होना स्वीकार किया था. पर अब आपकी जिज्ञासा कुलबुलाने लगती है और प्रेमियों को खूठे केस में फंसाने जाने की कहानियां भी याद आने लगती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









