
Bigg Boss 19: यूपी के छोरे पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कैमरे पर खोली पोल, डांट सुन सहमे मृदुल
AajTak
इस बार वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. गलत तरीके से गेम खेलने और तान्या मित्तल को घरवालों के सामने विलेन बनाकर पेश करने पर सलमान ने मृदुल को खरी-खोटी सुनाई.
Bigg Boss 19: यूपी के नोएडा के रहने वाले फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 में काफी फीके पड़ गए हैं. मृदुल को हर हफ्ते सलमान खान गेम में एक्टिव रहने और मुद्दों पर आवाज उठाने की सलाह देते हैं. आधा शो खत्म हो गया, लेकिन मृदुल तिवारी को कुछ समझ नहीं आया. जब तान्या मित्तल ने मृदुल को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने तान्या को पूरे घर के सामने विलेन बना दिया. मृदुल की इस हरकत पर सलमान खान का उनपर गुस्सा फूट पड़ा है.
मृदुल पर फूटा सलमान का गुस्सा
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में सलमान खान यूट्यूबर मृदुल को फटकारते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हाल ही में तान्या मित्तल, मृदुल को समझाती दिखी थीं कि उन्हें किस तरह अपना गेम बेहतर करना चाहिए, क्योंकि शो खत्म होने में अब करीब 40 दिन बचे हैं. मगर मृदुल ने तान्या की बात को समझने के बजाए घरवालों से कहा कि वो खुद कैमरे में दिखने के लिए उन्हें समझा रही थीं. मृदुल ने बाकी घरवालों से ये भी कहा कि तान्या सबकी बुराई कर रही थीं. मृदुल की बात सुन पूरे घरवाले तान्या के खिलाफ हो गए. तान्या को सभी ने साइडलाइन कर दिया.
तान्या के समझाने को घरवालों के सामने गलत तरीके से पेश करने पर सलमान ने मृदुल को खरी-खोटी सुनाई. सलमान ने गुस्से में मृदुल से पूछा- गेम समझ में आ रहा है या नहीं? तान्या ने आपकी भलाई के लिए समझाया था. लेकिन मृदुल ने सभी को अपना नैरेटिव बताया, जिस वजह से आप सभी ने तान्या को साइडलाइन कर दिया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










