
Bigg Boss 17 Premiere Public Reaction: दिल...दिमाग और दम का खेल शुरू, 3 मकानों में बंटा बिग बॉस, मुनव्वर फारुकी ने मचाया तहलका
AajTak
Bigg Boss 17 Premiere Review: बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन, लॉयर और क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा ने भी एंट्री ली है. शो में पहली बार 3 मकान बनाए गए हैं. कई नई चीजें शो में इंट्रोड्यूज की गई हैं. हालांकि, बीबी 17 की प्रीमियर नाइट को लेकर दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
Bigg Boss 17 Premiere Public Reaction: दिल...दिमाग और दम का खेल शुरू हो चुका है. सलमान खान ने इंडिया के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नए धमाके साथ आगाज कर दिया है. 15 अक्टूबर को बीबी 17 का ग्रैंड प्रीमियर हमेशा की तरह काफी ग्रैंड रहा. इस बार शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के ड्रामे और मस्ती-मजाक के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया. क्राइम रिपोर्टिंग से लेकर वकालत तक के फ्लेवर्स ने दर्श्कों को टीवी स्क्रीन्स से चिपकाए रखा.
बिग बॉस 17 की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ हुई. इसके बाद दबंग खान ने एक-एक करके सभी घरवालों को इंट्रोड्यूस किया. शो इस बार कपल वर्सेस सिंगल की थीम पर बेस्ड है. शो में टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने कपल्स शामिल हुए हैं, जिन्होंने प्रीमियर नाइट में अपनी केमिस्ट्री की झलक फैंस को दिखाई.
प्रीमियर नाइट में किसका दिखा जलवा? प्रीमियर नाइट में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से इतना साफ हो जाता है कि कौन गेम में कितना एंटरटेनिंग होने वाला है और कौन कितना बोर करने वाला है. बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो प्रीमियर नाइट में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, सनी आर्या, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे ने अपने नटखट और चुलबुले अंदाज से सारी लाइमलाइट लूट ली. वहीं, नील भट्ट, रिंकू धवन, फिरोजा खान, सना रईस खान थोड़े कंफ्यूज और लो एनर्जी में दिखे.
बोरिंग थी प्रीमियर नाइट शो की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन कंटेस्टेंट्स की एंट्री इस बार उतनी एंटरटेनिंग नहीं थी, जितनी बिग बॉस के पिछले सीजन्स में हुई है. कई कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने दर्शकों को बोर किया. लेकिन ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की लड़ाई ने प्रीमियर नाइट में ही शो का तापमान बढ़ाकर दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स से हटने नहीं दिया.
किन कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने बनाया माहौल?
'तहलका भाई' यानी सनी आर्या की एंट्री भी एंटरटेनिंग रही है. कंटेस्टेंट्स की बीवी ने स्टेज पर अपने प्रैंक से खूब माहौल बनाया. इनके अलावा अंकिता लोखंडे के उनके पति विक्की जैन संग सात वचनों ने भी फैंस का मनोरंजन किया. आधे ब्रिटिश, आधे ईरानी नावेद सोल और मुनव्वर फारुकी ने अपनी एंट्री से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दिया.













