
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के अतीत पर हुए सवाल तो क्या करेंगे पति विक्की, दिया जवाब
AajTak
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 17 के घर पर एंट्री ले चुके हैं. विक्की ने अपने गेम प्लान की स्ट्रैटेजी, अंकिता संग बॉन्डिंग पर हमसे दिल खोलकर बातचीत की है.
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शादी के बाद दूसरी बार किसी रिएलिटी शो में दिख रहे हैं. इससे पहले दोनों स्मार्ट जोड़ी में दिखे थे. बिग बॉस 17 में इस बार बतौर पावर कपल एंट्री ले चुके विक्की इस शो को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, उन्होंने घर में एंट्री से पहले हमें बताया.
बिग बॉस को लेकर अपने एक्साइटमेंट पर विक्की कहते हैं, 'बिग बॉस को लेकर मेरा इमोशन फेज दर फेज बदलता रहा है. जब आप शो के लिए हामी भर देते हैं, तो उस वक्त बहुत अलग तरह का एक्साइटमेंट होता है. फिर फेज ऐसा आता है, जहां लगता है कि अरे यार क्यों उड़ता तीर ले लिया है.. कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेते हैं, टेंशन बढ़ती जाती है. फिर आता है अंतिम पड़ाव, अब तो चीजें हाथ से निकल गई हैं, अब शो के अंदर जाना है, तो बस नदी में कूद चुके हो और तैरने के अलावा कोई ऑप्शन बचता नहीं है.'
घर की बातें टीवी पर आईं तो होगी टेंशन
घर की बात अब टेलीविजन पर दिखने लगेगी, तो क्या इसे लेकर टेंशन में हैं. जवाब में विक्की कहते हैं, 'सच कहूं तो मेरा ऐसा कोई एक्सपीरियंस रहा नहीं है. मेरे लिए यह पहली बार ही होगा. न ही मैं बहुत ज्यादा कैमरा फ्रेंडली भी हूं. नॉर्मल लाइफ में बस कभी पैपाराजी आकर देख लेते हैं और फंक्शन की तस्वीरें आ जाती हैं, बस उतना तक ही मेरा कैमरे संग कनेक्शन है. मैं कैसे रिएक्ट करूंगा, इसका कोई अंदाजा है ही नहीं. हालांकि हम डरकर भागने वाले लोगों में से हैं नहीं, जो भी चीजें आएंगी उसका डटकर मुकाबला करेंगे.'
कैसे लिया शो में हिस्सा लेने का फैसला?
आखिर दोनों में से किसने किसे शो के लिए मनाया है. जवाब में विक्की कहते हैं, 'मुझे आज भी वो दिन याद है, जब हम दोनों साथ में ही बैठे हुए थे. तब चैनल की तरफ से ऑफर आया था. तब हमने सोचा कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, कभी भी कुछ हो जाता है. इसलिए इतना प्लान कर, सोच समझकर लोड नहीं लेना चाहते थे. हमें शो पसंद है, तो बस कर लेते हैं. हम दोनों ने एक साथ ही हामी भरी. थोड़ा बिजनेस माइंडेड हूं, तो सोचा कि चलो घर पर दो लोगों के ट्रॉफी जीतने की प्रोबैबलिटी बनती है.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












