
Bigg Boss 16: मिस इंडिया बनने से ज्यादा गोरी रंगत जरूरी? मान्या ने बताया ग्लैमर वर्ल्ड का सच
AajTak
शो के होस्ट सलमान से बात करते हुए मान्या ने बताया कि मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद भी उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला. लोगों को लगता होगा कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद काम की झड़ी लग जाती है. पर हकीकत इससे अलग है. उन्हें दो साल बाद पहला कॉर्मिशयल मिला था.
बिग बॉस का नया सीजन दस्तक दे चुका है. बिग बॉस 16 बाकी सारे सीजन से काफी अलग होने वाला है. इस सीजन शो में काफी बड़े बदलाव किये गये हैं. शो में एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रहीं मान्या सिंह अपना गेम खेलती दिखाई देंगी. बिग बॉस हाउस में मान्या की एंट्री हो चुकी है. मान्या ने शो पर अपना परिचय मिस इंडिया रनरअप नहीं, बल्कि एक ऑटो ड्राइवर की बेटी के तौर पर दिया.
यूपी की रहने वाली हैं मान्या मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनरअप रही हैं. मान्या यूपी के देवारिया की रहने वाली हैं. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं. उन्हें अपने पिता और गरीबी पर बात करते हुए बिल्कुल भी हिचक महसूस नहीं होती है. स्टेज पर आते ही मान्या ने सलमान खान से अपने संघर्षों का जिक्र किया. मान्या ने मिस इंडिया रनरअप बनने के बाद की वो सच्चाई बताई, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.
शो के होस्ट सलमान से बात करते हुए मान्या ने बताया कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला. लोगों को लगता होगा कि मिस इंडिया बनने के बाद काम की झड़ी लग जाती है. पर हकीकत इससे अलग है. उन्हें दो साल बाद पहला कॉर्मिशयल मिला था. सलमान खान से बातचीत के दौरान मान्या ने उन्हें काम ना मिलने की वजह भी बताई.
क्यों नहीं मिला काम? मान्या की बात सुनकर सलमान खान हैरान थे. उन्होंने पूछा कि क्या वजह थी जो दो साल तक आपको काम नहीं मिला. इस पर मान्या बताती हैं कि जब भी वो कहीं ऑडिशन देने जाती थीं, तो लोग उनके रंग-रूप पर सवाल उठाते थे. कई लोगों ने उनसे कहा कि मिस इंडिया क्या होता कुछ नहीं. तुम्हारी शक्ल एक्टर जैसी नहीं है. सांवला रंग होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. पर वो रुकी नहीं. लगातार मेहनत करती रहीं और आगे बढ़ती रहीं. दो साल बाद जब मान्या को कॉर्मिशयल मिला, तो उनकी जिंदगी पटरी पर पाई और उन्हें हौसला मिला.
मान्या सिंह की बातें हर किसी के लिये शॉकिंग हैं. क्योंकि सबको यही लगता है कि मिस इंडिया का टाइटल जीतने के बाद लोगों की लाइफ चेंज हो जाती है. पर मान्या ने सबकी गलतफहमी दूर कर दी. मान्या ने बिग बॉस में आकर एक बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है. इसके साथ ही ये भी साबित किया कि शोहरत और दौलत पाने के लिये गोरा रंग होना जरूरी नहीं है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










