
Bigg Boss 15 Written Updates: माइशा की चप्पल नष्ट कर रोईं शमिता, टास्क में भिड़े उमर-ईशान
AajTak
13 October, 2021 Bigg Boss 15 Written Updates: टास्क के दौरान जहां एक ओर विशाल और करण स्ट्रैटिजी बनाते हुए दिखाई दिए, तो वहीं बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने के लिए जंगलवासियों का एग्रेशिव साइड भी दिखा. कुल मिलाकर बीते दिन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. आइए जानते हैं कि बीते एपिसोड में क्या हाइलाइट्स रहीं.
बिग बॉस 15 में हर दिन ही हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहा है. बीते दिन के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टास्क के दौरान जहां एक ओर विशाल और करण स्ट्रैटिजी बनाते हुए दिखाई दिए, तो वहीं बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने के लिए जंगलवासियों का एग्रेशिव साइड भी दिखा. कुल मिलाकर बीते दिन का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. आइए जानते हैं कि बीते एपिसोड में क्या हाइलाइट्स रहीं.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












