
Bigg Boss 15 Written Updates: नॉमिनेशन टास्क में एग्रेसिव हुए सिम्बा, ईशान ने तोड़ा माइशा का दिल
AajTak
एपिसोड की शुरुआत काम्या पंजाबी की तीखी बातों से हुई. काम्या ने ईशान और माइशा को खूब लताड़ा. काम्या ने उन दोनों से कहा कि वो राजीव को थैंक्यू बोलें क्योंकि उनकी वजह से वो दिख रहे हैं, वरना तो कोने में बैठकर पप्पियां-झप्पियां करते ही नजर आते थे.
दिवाली के मौके पर बिग बॉस 15 के घर में भी धमाका देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स सुपर एग्रेसिव मोड में दिखाई दिए. वहीं, दूसरी ओर ईशान और माइशा के बीच भी दूरियां बढ़ती हुई दिखाई दीं. शो में हाईवोल्टेज ड्रामे का धमाकेदार डोज देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
More Related News













