
Bigg Boss 15 के घर में बवाल, हाउस ड्यूटी पर VIP संग भिड़े घरवाले, प्रतीक ने रश्मि को कहा 'बैल'
AajTak
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मि देसाई प्रतीक सहजपाल को चॉपिंग और लिविंग रूम की सफाई की ड्यूटी देती हैं. लेकिन प्रतीक कहते हैं कि वो चॉपिंग कर लेंगे. प्रतीक की बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि लिविंग रूम में क्या सफाई होती है.
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री से सभी घरवालों का गेम पूरी तरह से पलट गया है. अब सारी पावर घर के नए 4 वीआईपी कंटेस्टेंट्स के पास है. अपनी पावर का फायदा उठाते हुए चारों वीआईपी कंटेस्टेंट्स घरवालों को हाउस ड्यूटी बांटेंगे, लेकिन घरवालों को यह मंजूर नहीं होगा और वीआईपी और नॉन वीआईपी के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.
More Related News













