
Bigg Boss में जय भानुशाली, पत्नी ने टीवी देखकर खोला व्रत, बेटी ने पिलाया पानी, Video
AajTak
माही के पति जय भानुशाली इस वक्त बिग बॉस 15 के घर में हैं. ऐसे में माही ने टीवी पर जय को देखा और बेटी तारा के हाथ से पानी और मिठाई खाकर अपना व्रत खोला. माही ने इसका वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
रविवार को देशभर में सुहागिनों ने चांद देखने के बाद करवा चौथ का व्रत तोड़ा. मनोरंजन जगत के सितारों ने भी खास तरीके से इस त्योहार को मनाया, लेकिन कुछ सितारों को अपने चांद से दूर रहकर करवा चौथ का व्रत खोलना पड़ा. टीवी एक्ट्रेस माही विज का नाम भी इसमें शामिल है.
More Related News













