
Bigg Boss पर भड़कीं अर्चना गौतम, दी गुस्से में हाथ उठाने की धमकी, बोली- मैं बाहर रैपटे बजाती हूं, माफ कर देना
AajTak
बिग बॉस ने एग्रेसिव होने पर शालीन को शो से नहीं निकाला है. अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नाराजगी जता रही हैं. वे कहती हैं- मुझे भी बहुत गुस्सा आता है सर. टास्क के वक्त अगर मेरा भी हाथ उठ गया तो आपको मुझे भी माफ करना पड़ेगा. बाहर मैं लोगों के रैपटे रैपटे बजाती हूं.
बिग बॉस 16 में दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स एग्रेसिव होते नजर आए. बीते एपिसोड में शालीन भनोट को कैप्टेंसी टास्क के दौरान धक्का मुक्की करते देखा गया. शालीन ने अर्चना को धक्का दिया था जिसके बाद अर्चना भड़कीं और उन्होंने एक्टर पर एक्शन लेने और उन्हें शो से निकालने की गुहार लगाई.
अर्चना गौतम क्यों हुईं नाराज?
अर्चना की बात को बिग बॉस ने सुना, शालीन के खिलाफ एग्रेसिव होने पर एक्शन भी लिया. मगर शालीन को घर से नहीं निकाला. शालीन को सजा दी जिसके अनुसार जब तक के बिग बॉस हाउस में रहेंगे कैप्टन नहीं बन पाएंगे. दूसरा बिग बॉस ने शालीन को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट भी किया. मगर अर्चना शालीन भनोट को मिली इस सजा से खुश नहीं हैं. वे शालीन पर बड़ा एक्शन चाहती हैं. इसलिए अर्चना बिग बॉस से नाराज हो गई हैं.
शालीन को नहीं मिली सजा तो भड़कीं अर्चना
अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लिविंग रूम में सभी घरवालों के बीच बैठकर नाराजगी जता रही हैं. वे कहती हैं- मुझे भी बहुत गुस्सा आता है सर. टास्क के वक्त अगर मेरा भी हाथ उठ गया तो आपको मुझे भी माफ करना पड़ेगा. क्योंकि बाहर रहकर मैं लोगों के रैपटे रैपटे बजाती हूं. मालूम हो, अर्चना को शो में लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी बोरिंग सीन में जान डाल देती है. देखना होगा अर्चना को उनका फनी सेंस ऑफ ह्यूमर शो में आगे कितना आगे लेकर जाता है. अर्चना की शो में मान्या, प्रियंका, अब्दू, एमसी स्टैन से अच्छी पटती है.
चिकन पर हुई चिकचिक













