
BB19: घरवालों की चिट्ठी पाकर बच्चों की तरह रोए मृदुल-प्रणित, कुनिका-नेहल हुईं इमोशनल
AajTak
बिग बॉस के घर में इस बार इमोशन्स का सैलाब उमड़ने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से चिट्ठी मिलने वाली है जिसे पढ़कर उनके आंसू बहने लगेंगे. प्रणित मोरे-मृदुल अपनी चिट्ठी पढ़कर बच्चों की तरह रोते नजर आएंगे.
बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से अलग होकर रहते हैं. इस दौरान वो अपने परिवार या करीबी दोस्तों से मुलाकात तो दूर, बातचीत भी नहीं कर पाते हैं. इसलिए जब भी फैमिली वीक होता है, तब सभी अपने घरवालों को देखकर बच्चों की तरह रोने लग जाते हैं. अब घरवाले अपने परिवार की चिट्ठी पाकर इमोशनल होते नजर आएंगे.
बिग बॉस में आई घरवालों की चिट्ठी
दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में मेकर्स घरवालों को उनके परिवार वालों से तो नहीं मिला पाएंगे, मगर उन्हें ये एहसास दिला पाएंगे कि उनका परिवार उन्हें काफी याद कर रहा है. बिग बॉस के घर में चिट्ठियां डिलीवर होंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कबूतर आसमान से घर में चिट्ठियों की बारिश कर रहा है.
बिग बॉस द्वारा घर में ऐलान होगा कि उनके परिवार से चिट्ठियां आने वाली हैं. ऐसे में जब 'चिट्ठी आई है' गाना बजेगा, तो सभी बाहर आकर अपनी-अपनी चिट्ठी लेंगे और उसे सभी घरवालों के सामने पढेंगे. इस दौरान सभी की आंखें नम होंगी. कॉमेडियन प्रणित मोरे, जो हर किसी को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाते आए हैं, खुद रोते दिखाई देंगे. वो अपने परिवार को दिवाली के त्योहार पर मिस करेंगे.
उनके अलावा मृदुल भी अपने भाई नंदू की चिट्ठी पाकर बच्चों की तरह रोते नजर आए. उन्होंने अपने भाई संग बॉन्ड के बारे में घरवालों को बताया. इस दौरान अशनूर और नेहल की आंखों से आंसू छलकते दिखाई दिए. आगे कुनिका सदानंद ने अपने परिवार से आई चिट्ठी पढ़ी जिसके बाद उनके आंसू नहीं रुके. उनकी चिट्ठी में लिखा था कि जो चीज उन्हें 40 सालों में नहीं मिली, वो अब एक बार में मिल चुकी है. वो हर उस लड़की के लिए प्रेरणा बनी है, जो आज बाहर शेरनी की तरह घूम सकती है.
मालती ने किया नेहल पर कमेंट, फैंस नाराज

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










