
BB19: 'आस्तिन का सांप' हैं प्रणित, फरहाना-तान्या पर तीखे वार, सवालों में घिरे बिग बॉस के घरवाले
AajTak
बिग बॉस का फिनाले करीब है, ऐसे में घर के अंदर मीडिया का आना हुआ. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घरवालों से तीखे सवाल किए गए. खबर है कि फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल पर तीखे सवालों की बरसात हुई है.
सलमान खान का शो 'बिग बॉस' अब खत्म होने को है. करीब 14 हफ्तों तक चले इस शो का फिनाले अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है. इस सीजन को काफी पसंद किया जा रहा था. फैंस इसके खत्म होने पर थोड़े उदास जरूर हैं, मगर उन्हें शो के विजेता का बेसब्री से इंतजार हैं. वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को शो की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं.
बिग बॉस के घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
'बिग बॉस 19' का ताज किसके सिर सजेगा, ये तो खैर हमें जल्द मालूम पड़ने वाला है. मगर सालों से चली आ रही प्रथा को इस बार भी दोहराया जा रहा है. घर में मीडिया आने वाली है, जो अपने तीखे सवालों से घरवालों के पसीने छुड़ाने वाली है. 'वीकेंड का वार' के बाद, शो में हमें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई जाएगी, जिसमें बाकी बचे सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहेंगे.
X पर बिग बॉस के एक फैन पेज ने पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी जानकारी सामने रखी है. रिपोर्ट्स को माना जाए, तो फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल मीडिया के तीखे सवालों का निशाना बने हैं. फरहाना से उनके टीवी पर किए गए विवादित कमेंट पर सवाल किया गया. वहीं प्रणित से उनके गेम को लेकर सवाल हुए, जिसमें उन्हें घर का 'कटप्पा' कहा गया. मीडिया ने घरवालों के सामने तान्या मित्तल की भी पोल खोली.
घेरे में फरहाना-प्रणित
फरहाना से पूछा गया कि जब उनकी मां घर में टीवी देखती थीं, तब वो कश्मीर के किस कोने में थीं? क्या वो घर में मौजूद रहती थीं? जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि जिस उम्र में बच्चे टीवी देखते थे, वो उस उम्र में काम किया करती थीं. आगे मीडिया ने तान्या मित्तल की पोल खोलते हुए बताया कि तान्या घर में सभी के बारे में पीठ पीछे बातें करती हैं. उन्होंने बताया कि तान्या अपनी दोस्त फरहाना की भी पीठ पीछे बुराई करती हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












