
BB Weekend Ka Vaar: Jay Bhanushali के उसूलों को Salman Khan ने बताया 100% फेक, बोले- ये आपको ले डूबेगा
AajTak
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में जय भानुशाली पर निशाना साधते हुए सलमान खान ने कहा कि प्राइज मनी को सुरक्षित करने के लिए जय के प्रिंसिपल्स 100 फीसदी फेक थे. प्राइज मनी बिग बॉस की है. तुमने क्यों अपनी इमेज बचाने के लिए इस बात पर इतना स्ट्रॉन्ग स्टैंड रखा. ये आपको ले डूबेगा.
एक्टर जय भानुशाली इस हफ्ते बिग बॉस में काफी ज्यादा हाईलाइट हुए. बीते वीकेंड का वार में फराह खान ने शो में आकर जय भानुशाली को सलाह दी थी कि वो गेम में अपना योगदान बढ़ाए. जिसके बाद से जय भानुशाली गेम को लेकर एग्रेसिव दिखे. जय ने टिकट टू मुख्य घर टास्क में अपने प्रिंसिंपल्स का ऐसा हवाला दिया कि उन्होंने प्राइज मनी ही जोरी करवा दी.
More Related News













