
BB OTT: दिव्या अग्रवाल को नहीं करण जौहर का डर, बोलीं- कौन क्या बिगाड़ लेगा?
AajTak
दिव्या कहती हैं- करण जौहर ने मेरे बारे में बोली है ऐसी बातें जिसकी वजह से मुझे यहां पर सफर करना पड़ रहा है. फिर मैं क्यों ना चिल्लाऊं, क्यों ना बोलूं, कौन क्या बिगाड़ लेगा.
बिग बॉस ओटीटी में जबसे दिव्या अग्रवाल आई हैं सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब तक के दोनों वीकेंड का वार में दिव्या अग्रवाल को होस्ट करण जौहर की डांट ही सुनने को मिली है. दूसरे वीकेंड का वार में तो दोनों के बीच बहस तक हो गई. तब करण ने दिव्या को कहा था कि उनके साथ बिग बॉस ना खेलें और शो में उनका नाम ना लें. शो में अब एक बार फिर से दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर का नाम लिया है. उन्होंने करण जौहर के खुद पर लगाए आरोपों पर सफाई दी. अक्षरा सिंह से बातचीत में दिव्या ने कहा कि वो किसी के लिए भी खुद को चेंज नहीं करेंगी.More Related News













