
BB OTT: टास्क में प्रतीक संग 'रोमांटिक' हुईं नेहा, ली मसाज-कराया मेकअप, फिर बोलीं- घर जाकर पड़ेगी डांट
AajTak
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में सभी लड़कों को अपनी कनेक्शन लड़कियों को स्पेशल फील कराना था, जिसमें नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के कनेक्शन ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे से लेकर रोमांस तक देखने को मिल रहा है. शो में नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल का लव एंगल चर्चा में है. नेहा की प्रतीक संग बढ़ती नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कई घरवालों को लगता है कि नेहा को प्रतीक से प्यार हो गया है. वहीं हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में सभी लड़कों को अपनी कनेक्शन लड़कियों को स्पेशल फील कराना था.More Related News













