
Barbie Trailer: डॉल्स की दुनिया छोड़ एडवेंचर पर निकली 'बार्बी', पहले ही दिन पहुंची जेल
AajTak
हॉलीवुड स्टार्स मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग की फिल्म 'बार्बी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आप बार्बी डॉल और उसके बॉयफ्रेंड केन को एडवेंचर पर जाते देखेंगे. दोनों बार्बीलैंड की जन्नत को छोड़कर असली दुनिया में सच्चाई जानने के लिए आए है. लेकिन उनका सफर आसान नहीं है.
Barbie Trailer: बचपन से जिस गुड़िया के साथ हम सभी ने खेला है या फिर जो गुड़िया दुनिया में सबसे पॉपुलर रही है, उसका नाम है बार्बी. हम सभी ने बार्बी या फिर उसकी किसी कॉपी के साथ खेलते हुए अपना बचपन बिताया है. अब सभी की फेवरेट डॉल बार्बी पर हॉलीवुड डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग फिल्म 'बार्बी' लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत एक्टर्स में से दो मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग लीड रोल निभा रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
रिलीज हुआ बार्बी का ट्रेलर
नाम से ही साफ है कि ये फिल्म बार्बी डॉल के बारे में है. लेकिन इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई बार्बी हैं. बार्बी के साथ उसका खास दोस्त और बॉयफ्रेंड केन भी है. सही समझे केन के भी अलग-अलग वर्जन को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. ट्रेलर में आप देखेंगे कि बार्बी अपने सारे वर्जन और दोस्तों के साथ बार्बीलैंड में रहती है. वो खुश है और रोज दोस्तों के साथ डांस करने में समय बिताती है. लेकिन अब धीरे-धीरे बार्बी की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं, जो उसकी समझ से परे हैं.
बार्बी की नींद उड़ गई है. उसके नहाने का पानी ठंडा हो गया है और तो और उसकी उठी हुई हील्स अब फ्लैट हो गई हैं. ये बात सब वो अपने साथ की दूसरी बार्बीज को बताती है तो हड़कंप मच जाता है. अब बार्बी को असली इंसानों की दुनिया में जाकर इन सबके बारे में पता लगाना होगा. लेकिन असली दुनिया की अपनी मुश्किलें हैं. ऐसे में जब वो और केन कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में कदम रखते हैं तो पहली चीज उनके साथ जेल जाना होती है. अब बार्बी और केन के पीछे एक बड़ी कंपनी के लोग भी पड़ गए हैं, जो उससे अपना फायदा करना चाहते हैं.
मजेदार होगी फिल्म

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










