
Ba**ds of Bollywood First Look: बॉलीवुड में प्यार के साथ वार करेंगे आर्यन खान, रिलीज हुआ फर्स्ट लुक
AajTak
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी वेब सीरीज 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' लेकर आने वाले हैं, जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है. इस बार वो बॉलीवुड की कहानी में प्यार के साथ थोड़ा एक्शन और वार भी लेकर आएंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन जल्द हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखने वाले हैं. हालांकि वो बतौर एक्टर नहीं, डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे. उनकी वेब सीरीज 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसका फर्स्ट लुक टीजर आज रिलीज हुआ है. फैंस ने आर्यन की तारीफों के पुल बांधने भी शुरू कर दिए हैं.
क्या है 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड'?
टीजर की शुरुआत शाहरुख खान की जानी-पहचानी आवाज और फिल्म 'मोहब्बतें' की ट्यून से होती है, जिसका वही फेमस डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी...' भी बोला जाता है. लेकिन जैसे ही डायलॉग खत्म होता है, तभी हमारे सामने आर्यन एक सरप्राइज बनकर आते हैं और एक अजीब सा ट्विस्ट डालते हैं. आर्यन बताते हैं कि उनका शो बॉलीवुड की टिपिकल लव स्टोरीज की तरह नहीं है. इसमें काफी कुछ क्रेजी होने वाला है.
यहां देखें 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक:
'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन वही बॉलीवुड को दिखाने वाले हैं, जिसे लोग प्यार और नफरत दोनों करते हैं. हालांकि, इसमें वो थोड़ा-सा एक्शन वाला ट्विस्ट लाने वाले हैं जो सीरीज के लिए थोड़ा इंट्रस्ट बढ़ा रहा है. आर्यन ने अंंत में कहा कि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो उनका अब शुरू होगा. 'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर 20 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा, जिसमें उम्मीद है कि सीरीज की पूरी कास्ट और स्टोरी का थोड़ा आइडिया मिलेगा.
'बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन ने कैसे फैंस को दिया चकमा?













