
ATM से निकलने लगे 100 रुपये की जगह 500 के नोट, निकालने वालों की लगी भीड़
AajTak
यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा (Khaparkheda) शहर का है. एक निजी बैंक के एटीएम में यह गड़बड़ी आई. पांच गुना पैसे निकलने की बात तब खुली, जब एक व्यक्ति 500 रुपये निकालने गया. उसे एटीएम से 500 के पांच नोट मिल गए.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur District) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) के कारण एक एटीएम (ATM) पांच गुना पैसे निकालने लग गया. जैसे ही यह खबर फैली, लोग उस एटीएम से पैसे लगाने के लिए लंबी कतार में जमा हो गए. बाद में जब किसी ने बैंक को इसकी खबर दी, तब जाकर एटीएम को बंद किया गया.
आग की तरह फैल गई खबर
पीटीआई की एक खबर के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा (Khaparkheda) शहर का है. एक निजी बैंक के एटीएम में यह गड़बड़ी आई. पांच गुना पैसे निकलने की बात तब खुली, जब एक व्यक्ति 500 रुपये निकालने गया. उसे एटीएम से 500 के पांच नोट मिल गए. बुधवार की इस घटना की जानकारी देखते-देखते ही इलाके में फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग उस एटीएम से पैसे निकालने पहुंच गए.
पुलिस ने बंद कराया एटीएम
खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि लोग उस एटीएम से तब तक पैसे निकालते रहे, जब तक बैंक के एक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी. पुलिस जानकारी मिलते ही वहां पहुंची और एटीएम को बंद कराया गया. उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बैंक को इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते एटीएम से पांच गुना पैसे निकल रहे थे.
इस कारण हुई गड़बड़ी

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












