
Alia Bhatt की 93 साल की नानी को देखा क्या? बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा जिंदादिल अंदाज
AajTak
मां का वीडियो शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा- मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें जन्मदिन पर. हैप्पी बर्थडे मम्मी, इस लेडी को कोई नहीं रोक सकता है. सोनी की मां का ये वीडियो देखने के बाद पूजा भट्ट ने उनकी स्प्रिट को सलाम किया है. रिद्धिमा कपूर साहनी, अहाना कुमरा, अर्चना पूरन सिंह, ईशान खट्टर ने आलिया की नानी को जन्मदिन की बधाई दी है.
आलिया भट्ट की नानी को देखा क्या? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. आलिया भट्ट की ही तरह एकदम कूल, क्यूट और बिंदास हैं उनकी नानी. 17 फरवरी को आलिया की नानी ने 93 साल पूरे किए. इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया.
More Related News













