
Airtel Black प्लान 998 से शुरू, सिंगल रिचार्ज में टीवी, मोबाइल और इंटरनेट
The Quint
Bharti Airtel Black Postpaid New Plans: ऐयरटेल ब्लैक प्लान लेने के लिए आपकों सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी. You must first download Airtel Thanks app to take the Airtel Black Plan.
Airtel Black Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस Airtel Black पेश की है. एयरटेल की इस सर्विस में यूजर्स पोस्टपेड मोबाइल, DTH और फाइबर कनेक्शन का बिल एक साथ जमा कर सकेंगे.एयरटेल की इस नई सर्विस में ग्राहक अपनी आवश्यक्ता के अनुसार प्लान को चुन सकते हैं. ग्राहक को अब महीने की अलग-अलग ड्यू डेट्स पर बिल जमा नहीं करने होंगे. यानि Airtel Black में एक रिचार्ज करने पर आपकों सिंगल बिल, एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एक कस्टमर केयर नंबर और समस्या होने पर प्रॉयरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.ADVERTISEMENTAirtel Black प्लान के तहत चार प्लान ऑफर किए जा रहे 1. All in One planएयरटेल के इस प्लान की कीमत- 2099 रुपए/महीना+GST है. इसमें ग्राहक को 3 मोबाइल कनेक्शन, 1 फाइबर कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.2. FIBER+MOBILEएयरटेल के इस प्लान की कीमत- 1598 रुपए/महीना+GST है. इसमें ग्राहक को 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 फाइबर कनेक्शन मिलेगा.3. DTH+MOBILEएयरटेल के इस प्लान कीकीमत- 1349 रुपए/महीना+GST है. इसमें ग्राहक को 3 मोबाइल कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.4. DTH+MOBILEएयरटेल के इस प्लान की कीमत- 998 रुपए/महीना+GST है. इसमें ग्राहक को 2 मोबाइल कनेक्शन और 1 DTH कनेक्शन मिलेगा.ADVERTISEMENTAirtel Black प्लान कैसे एक्टिवेट करेंऐयरटेल ब्लैक प्लान लेने के लिए आपकों सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद कोई एक एयरटेल ब्लैक प्लान खरीदें या अपनी मौजूदा सर्विसेज को बंद कर अपना खुद का प्लान बनाएं.या फिर अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाएं. वहां टीम आपकों एयरटेल ब्लैक में आने के लिए आपकी मदद करेगी.इसके अलावा आप 8826655555 पर मिस कॉल करें. एयरटेल का एग्जीक्यूटिव आपसे संपर्क करेगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
