
Air India Sale: 140 से ज्यादा विमान, हजारों अंतराष्ट्रीय स्लॉट, क्या-क्या मिलेगा ‘नए महाराजा’ को?
AajTak
प्राइवेटाइजेशन के बाद एअर इंडिया के नए मालिक को दोनों एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट का बेड़ा हासिल होगा. मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया के नए मालिक को दोनों एयरलाइंस के 144 विमानों का बेड़ा मिलेगा.
सरकारी एयरलाइन Air India के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर Tata Group के फिर से इसे अपने नाम करने की खबरें मीडिया में सूत्रों के मुताबिक चल रही हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा रही एअर इंडिया का नियंत्रण हासिल करने के साथ ही नए मालिक के हाथ एअर इंडिया की विशाल संपत्ति, हवाई जहाज का बेड़ा आएगा.
More Related News













