
Adipurush Teaser: 'अन्याय के दस सिर कुचलने' आए प्रभास, दिल खुश कर देगा आदिपुरुष का टीजर
AajTak
टीजर में आप प्रभास को राम के किरदार में देख सकते हैं. वह लंका से पत्नी सीता को बचाने के लिए जा रहे हैं. राम के साथ लक्ष्मण और वानर सेना है. वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. सैफ की हंसी और डरावना लुक बता रहा है कि उनका रोल भी दमदार होने वाला है.
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज हो गया है. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म को बना चुके डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया है. रामायण पर बनी इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया है. इससे साफ है कि प्रभास बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं.
रिलीज हुआ आदिपुरुष का टीजर
टीजर में आप प्रभास को राम के किरदार में देख सकते हैं. वह लंका से पत्नी सीता को बचाने के लिए जा रहे हैं. राम के साथ लक्ष्मण और वानर सेना है. वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. सैफ की हंसी और डरावना लुक बता रहा है कि उनका रोल भी दमदार होने वाला है. टीजर में सीता बनीं कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा आप कुछ बढ़िया विजुअल्स भी देख सकते हैं.
टीजर की शुरुआत प्रभास के पानी में बैठकर ध्यान करने से होती है. इसके बाद सैफ अली खान को बर्फ में बैठे देखा जाता है. बड़े से चमगादड़ को अपना वाहन बनाए सैफ कहीं जाते दिखते हैं. फिर वह किसी महिला को अपने दस सिर दिखा रहे हैं. टीजर में आप प्रभास और उनकी सेना को राम सेतु पार करते भी देखेंगे. वहीं रावण का खूंखार रूप आपको डराएगा. टीजर से साफ है कि अच्छे VFX और पौराणिक कथा का ये मिक्सचर दर्शकों को पसंद आने वाला है.
फिल्म आदिपुरुष में रामायण की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर साथ काम करते दिखने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अगर यह बात सही है तो यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है. बताया यह भी जा रहा है कि 250 करोड़ रुपये इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










