
Adipurush Hanuman Poster: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज, हनुमान के रोल में दिखा ये एक्टर, कौन है?
AajTak
प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन का लुक सामने आया है. पोस्टर में देवदत्त के साथ प्रभास की बैकग्राउंड में झलक दिखती है. 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है. फैंस को फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार है.
बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. महावीर जयंती के मौके पर मेकर्स ने हनुमान का लुक रिवील किया है. फिल्म का ये अहम किरदार देवदत्त नागे निभा रहे हैं. हनुमान बने देवदत्त को इस रूप में देखना उनके फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज लुक पोस्टर में देवदत्त अपने प्रभु श्रीराम के ध्यान में हैं. इस तस्वीर में देवदत्त के साथ प्रभास की बैकग्राउंड में झलक दिखती है. शानदार पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान! 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है. इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. इस पोस्टर को फैंस का थंप्स अप मिल रहा है. हनुमान बने देवदत्त की झलक देखने के बाद लोग जय श्री राम और हनुमान के नारे लगा रहे हैं. किसी ने लिखा- ये फिल्म का अब तक का बेस्ट पोस्टर है. दूसरे ने लिखा- जय श्री राम, जय हनुमान.
'आदिपुरुष' पर विवाद फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास-राम, कृति सेनन-सीता और सैफ अली खान-रावण का रोल प्ले करते दिखेंगे. मूवी का टीजर सामने आया था. जिसपर खूब बवाल भी मचा. सैफ के रावण लुक को क्रिटिसाइज किया गया था. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया था. इसमें आदिपुरुष की पूरी कास्ट दिखी थी. टीजर के बाद ये पोस्टर भी विवादों में रहा. खुद को सनातन धर्म के प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने पुलिस में पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था पोस्टर ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. तस्वीर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है. सीता की मांग में सिंदूर भी नहीं है.
कौन हैं देवदत्त गजानन? देवदत्त गजानन नागे खासतौर पर मराठी इंडस्ट्री में काम करते हैं. वे कई टीवी शोज और मूवीज में दिखे हैं. उन्होंने फेमस शो जय मल्हार में भगवान खंडोबा का रोल प्ले किया था. इस किरदार ने देवदत्त को फेम दिलाया. उनके काम की सभी ने तारीफ की. अगर आपने गौर किया हो तो देवदत्त डायेक्टर ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में सूर्याजी मालुसरे का रोल निभाया था. वे बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में दिखे हैं. अब पैन इंडिया फिल्म आदिपुरुष में देवदत्त हनुमान के रोल में दिखेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इस रोल को निभाने के लिए वे खासे एक्साइटेड थे. वे बेहतरीन एक्टर होने के अलावा फिटनेस फ्रीक भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











