
Adani Group को मिली ये दो कोल माइन्स, मिलेगा कुल 35 करोड़ टन कोयला भंडार!
AajTak
सरकार ने बीते साल कोयला खदानों को कमर्शियल यूज के लिए प्राइवेट कंपनियों को देने की पॉलिसी लाई थी. हाल में इसी नीति के तहत सरकार ने तीन कोयला खानों की नीलामी की जिसमें से दो को हासिल करने में Adani Group सफल रहा है.
उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले Adani Group को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दो कोल ब्लॉक मिले हैं. कोयला खानों के कमर्शियल यूज के लिए हाल में हुई कुल 3 खानों की नीलामी में से ग्रुप ने दो हासिल करने में सफलता पाई है.More Related News













