
Aamir Khan नहीं Shah Rukh Khan होते लाल सिंह चड्ढा, इस वजह नहीं बनी बात
AajTak
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. शाहरुख के छोटे से रोल के चर्चे जोर-शोर से हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सालों पहले शाहरुख, 'लाल सिंह चड्ढा' होने वाले थे? आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं तो वहीं आमिर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी कर दी गई है. लगातार उनकी फिल्म को बायकॉट (#BoycottLaalSinghChaddha) करने की बात तो रिलीज से पहले से ही चल रही है. डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. शाहरुख के छोटे से रोल के चर्चे जोर-शोर से हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सालों पहले शाहरुख, 'लाल सिंह चड्ढा' होने वाले थे?
आमिर को लगे कई साल
आमिर खान ने कई बार बताया है कि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के राइट्स को पाना उनके और उनकी टीम के लिए कितना मुश्किल था. करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' में आमिर खान ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म की प्लानिंग में सात साल लगे थे. उन्होंने यह भी कहा था कि एक्टर अतुल कुलकर्णी ने फिल्म के स्क्रीनप्ले को दो हफ्तों में लिख दिया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान 'फॉरेस्ट गंप' के रीमेक के हीरो होने वाले थे.
शाहरुख निभाने वाले थे रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में 90s के समय से क्लासिक फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक बनाने का मौका तलाशा जा रहा था. फिल्म 'कभी हां कभी ना' के डायरेक्टर कुंदन शाह ने शाहरुख खान को टॉम हैंक्स की फिल्म के हिंदी रीमेक का ऑफर दिया था. लेकिन उस समय फिल्म के राइट्स पाना बहुत बड़ी और मुश्किल बात थी. कहा यह भी जाता है कि मेकर्स को यह फिल्म बनाने के लिए इसमें कुछ जरूरी बदलाव करने पड़ते.
अनिल कपूर का था बड़ा हाथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












