
80 अरब डॉलर, 4 देश, 470 विमान... जानें एअर इंडिया का ऐतिहासिक डील क्यों है खास?
AajTak
टाटा ग्रुप की कंपनी एअर इंडिया ने 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर देने के साथ ही इतिहास कायम कर दिया है. इस ऑर्डर का दायरा इसी बात से समझा जा सकता है कि इस डील के सील होने पर चार देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे को बधाई दी है. इसमें पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं.
एअर इंडिया ने विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी डील की है. एअर इंडिया का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी टाटा संस ने कहा है कि एयरलाइन सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन की दिशा में बड़े बदलाव की यात्रा पर है. टाटा ग्रुप खरबों डॉलर की लागत से अत्याधुनिक बोइंग और एयरबस विमानें खरीदने जा रही है.
टाटा ग्रुप कुल मिलाकर 470 विमान खरीदने जा रही है. टाटा ने ये सौदा विमानन क्षेत्र की टॉप कंपनी अमेरिका की बोइंग और यूरोप की एयरबस से की है. इस सौदे की अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वयं इस डील के लिए भारत को बधाई दी है. इसके अलावा ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी इस डील को अपने देश के लिए एक लैंडमार्क मोमेंट बताया है. सुनक ने भारत के साथ व्यावसायिक रिश्तों को जारी रखने पर भी जोर दिया. अगर रकम के हिसाब से देखें तो ये डील 80 अरब डॉलर यानी कि 6.40 लाख करोड़ रुपये का है.
टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ने क्या क्या खरीदा है?
इस ऑर्डर में 40 एयरबस A350s, 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s चौड़े बॉडी साइज वाले विमान, साथ ही 210 Airbus A320/321 Neos और 190 बोइंग 737 MAX सिंगल-आइज़ल विमान शामिल हैं.
इस तरह से एअर इंडिया कुल 470 विमान खरीदने जा रहा है. इनमें से बोइंग से 220 विमान और एयरबस से 250 विमान शामिल हैं.
कब तक एअर इंडिया के बेडे में शामिल होंगे विमान?













