
8 साल के करियर में न फिल्में चलीं न सीरियल, पर सिद्धार्थ-आदित्य का हमशक्ल बनकर खूब हुई चर्चा, रियल लाइफ में डैशिंग है 'सलीम'
AajTak
वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आने वाले आशिम गुलाटी, इंडस्ट्री में तो कुछ खास पहचान बना नहीं पाए, पर दर्शकों के बीच अपनी पर्सनैलिटी से खूब पहचाने गए. कहना गलत नहीं होगा, यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर, हां, दो सेलेब्स के हमशक्ल जरूर लगते हैं. आपको यकीन नहीं हो रहा तो इनकी फोटो सबूत हैं.
More Related News













