
78 साल के एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, स्क्विड गेम में आ चुका है नजर
AajTak
नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज स्क्विड गेम के एक्टर ओ येओंग-सु पर यौन शोषण का आरोप लगा है. 78 साल के येओंग-सु के खिलाफ एक महिला ने गलत तरह से छूने की शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओ येओंग-सु पर दिसंबर 2021 में पीड़िता ने आरोप लगाया था. एक्टर ने इल्जामों को खारिज कर दिया है.
नेटफ्लिक्स के सबसे फेमस कोरियन शो स्क्विड गेम (Squid Game) में नंबर 001 का किरदार निभाने वाले एक्टर ओ येओंग-सु (O Yeong-su) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ओ येओंग-सु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. 78 साल के एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में एक महिला को गलत तरीके से छुआ था. एक्टर ने इन इल्जामों को झूठा बताया है.
पिछले साल की गई थी शिकायत
ओ येओंग-सु पहले कोरियन एक्टर हैं जिन्हें हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओ येओंग-सु पर दिसंबर 2021 में पीड़िता ने आरोप लगाया था. लेकिन ये मामला अप्रैल 2022 में खत्म कर दिया गया. तब इस मामले में येओंग-सु पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया था.
अब पीड़िता के आग्रह करने पर इस केस को फिर से खोला गया है. सुनवाई के दौरान ओ येओंग-सु के वकीलों ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. ओ येओंग-सु ने खुद पर लगे आरोप को झुठलाते हुए कहा, 'मैंने झील के चारो तरफ उन्हें रास्ता दिखाने के लिए उनका हाथ पकड़ा था. मैंने माफी मांगी क्योंकि उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई हंगामा नहीं करेंगी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं इन आरोपों को स्वीकार रहा हूं.'
ओ येओंग-सु, साउथ कोरिया के जाने-माने एक्टर हैं. उनका जन्म 1944 में Kaesong में हुआ था, जो अब नॉर्थ कोरिया का हिस्सा है. बाद में वो अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गए थे. 1967 में येओंग-सु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका ज्यादातर करियर लाइव थिएटर करते हुए बीता. उन्होंने 200 से ज्यादा स्टेज प्ले में परफॉर्म किया है.
स्क्विड गेम से मिली थी पहचान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











