
7 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करेंगी सोनम कपूर, बेटे वायु की खातिर लिया था ब्रेक
AajTak
सोनम कपूर सात साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं. सोनम आखिरी बार 2019 में द जोया फैक्टर में नजर आई थीं, जो थियेटर्स में रिलीज हुई थी. इसके बाद बेटे वायू के जन्म के बाद वो फैशन शोज करती ही दिखीं. इस बीच उन्होंने ओटीटी प्रोजेक्ट ब्लाइंड में की थी.
एक्ट्रेस सोनम कपूर लंबे समय से बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में गिनी जाती रही हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो बड़े पर्दे से दूर हैं. एक्ट्रेस ने भले ही इंटरनेशनल और नेशनल रैम्प वॉक पर अपना जलवा बिखेरा लेकिन बिग स्क्रीन से गायब रहीं.
सोनम ने ऐसा मदरहुड की वजह से किया. सोनम खुद बताती हैं कि उन्होंने हालिया वक्त में प्रोफेशनल फ्रंट से ऊपर अपनी पर्सनल लाइफ को रखना ज्यादा जरूरी समझा. उन्होंने बेटे वायु के जन्म के बाद से ही अपनी ममता को ज्यादा महत्व दिया और बच्चे-परिवार को वक्त दिया.
बड़े पर्दे पर वापसी को बेकरार
लेकिन अब सोनम बड़े पर्दे पर कमबैक के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ साल परिवार पर ध्यान देने और बीच-बीच में फैशन इवेंट्स में नजर आने के बाद, अब सोनम नए जोश और मकसद के साथ फिल्मों में लौटने की तैयारी कर रही हैं.
TOI से बातचीत में सोनम ने कहा कि, “मैं मां बनी और चाहती थी कि इस अनुभव को पूरी तरह जी सकूं, ताकि अपने बेटे को बड़ा होते हुए देख सकूं. मैं मातृत्व का आनंद लेना चाहती थी और ये मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव रहा.”
वापसी और फिल्मों की पसंद













